भारत में एकमात्र ऐसा मंदिर जहां उल्टा स्वास्तिक बनाने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी | वैसे तो देश में ऐसे कई मंदिर है जहां पर अजीबों गरीब तरह के रिवाज होते हैं | मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसा ही एक अनोखा गणेशजी का मंदिर है जहां इस स्वास्तिक रिवाज को पूरा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी, अपनी इच्छापूर्ति के लिए देशभर से लोग यहां आकर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं | इंदौर स्थित खजराना मंदिर में भगवान गणेशजी के मंदिर की मान्यता है कि मंदिर के पीछे दिवार यानी गणेशजी की पीठ पर लोग उल्टा स्वास्तिक चिह्न बनाते है और जब मन्नत पूरी हो जाती है तो दोबारा आकर सीधा स्वास्तिक बनाते हैं |
ये परम्परा कई सालों से चली आ रही है जो यहां आता है उसकी हर मुराद पूरी होती हैं | जो एक बार यहां आ जाता है वो दोबारा जरूर आता है. खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को पूजा का विशेष प्रावधान हैं | बुधवार के दिन भगवान गणेशजी की विधिवत आरती व प्रसाद के समय बड़ी संख्या में भक्तगण यहां उपस्थित रहते हैं |
यह मंदिर भारत ही नहीं विश्वभर में प्रशिद है इस बात का अनुमान यहीं से लगा सकते है कि जब भी भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर मैच खेलने आती है तो टीम के सदस्य मंदिर में दर्शन करने जरूर जाते हैं | पीएम नरेंद्र मोदी सहित वरिस्ट नेता और फ़िल्मी जगत के सितारें भी मंदिर में दर्शन करने के लिए यहां आते है, इस मंदिर का निर्माण 1735 में होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था |